संदेश

श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स - Shyam Chudi Bechne Aaya Lyrics

चित्र
मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स (Hindi) मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी, कोरस - झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी, झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी, गलियों में शोर मचाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, राधा ने सुनी ललिता से कही, कोरस - राधा ने सुनी ललिता से कही, राधा ने सुनी ललिता से कही, मोहन को तुरत बुलाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरि पहनू, कोरस - चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरि पहनू, चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरि पहनू, मुझे श्याम रंग है, भाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे, कोरस - राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे, राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे, राधा ने हाथ बढ़ाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, राधा कहने लगी, तुम हो छलिया बड़े, कोरस - राधा कहने लग...

हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी भजन लिरिक्स

चित्र
हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी लिरिक्स Hindi कोरस - सा प, म प, नि प म ग, सा म, ग म, सा प, म प, नि सा नि प म ग सा म, ग म, सा सा रे, सा नि प, नि नि प, नि प म, प प गम ग़ रे, ग रे सा रे सा नि, हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी, हे प्रिया पति मैं करूँ आरती तेरी, (२) तुझ पे ओ कान्हा बलि बलि जाऊं, सांझ सबेरे, तेरे गुण गाऊं, प्रेम मैं रंगी मैं रंगी, भक्ति में तेरी, हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी, ये माटी का तन है तेरा, मन और प्राण भी तेरे, मैं एक गोपी, तुम हो कन्हैया, तुम हो भगवन मेरे, (२) कृष्ण-कृष्ण कृष्ण रटे आत्मा मेरी, हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी, कोरस - हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे,(२) हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे (२) कान्हा तेरा रूप है अनुपम, मन को हरता जाये, मन ये चाहे, हर पल अंखियां, तेरा दर्शन पाए, (२) दर्श तेरा प्रेम मेरा आस है मेरी, हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी, तुझ पे ओ कान्हा बलि बलि जाऊं, सांझ सबेरे, तेरे गुण गाऊं, प्रेम मैं रंगी मैं रंगी, भक्ति में तेरी, हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी, हे प्रिया पति मैं करूँ आरती तेरी, हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती - Hey Gopal Krishna ...

सांवली सूरत पे मोहन लिरिक्स - Sanwali Surat Pe Mohan Lyrics

चित्र
सांवली सूरत पे मोहन लिरिक्स Hindi सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया मेरा, दिल दीवाना हो गया, (२) कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा, कोरस - एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा, तीसरा नजरें मिलना, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे होठ पतले, दूसरा लाली लगी, कोरस - एक तो तेरे होठ पतले, दूसरा लाली लगी, तीसरा तेरा मुस्कुराना, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेंहदी लगी, कोरस - एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेंहदी लगी, तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे पांव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी, कोरस - एक तो तेरे पांव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी, तीसरा घुंघरू बजाना, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे भोग छप्पन, दूसरा माखन धारा, कोरस - एक तो तेरे भोग छ...

बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं लिरिक्स - Banke Bihari Teri Aarti Gaun Lyrics

चित्र
श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ लिरिक्स Hindi श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, कोरस - बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, (२) आरती गाऊँ प्यारे तुमको रिझाऊँ, कोरस - आरती गाऊँ प्यारे तुमको रिझाऊँ, श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ कोरस - बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, मोर मुकुट प्रभु शीश पे सोहे, कोरस - मोर मुकुट प्रभु शीश पे सोहे, प्यारी बंसी मेरो मन मोहे, कोरस - प्यारी बंसी मेरो मन मोहे, देख छवि बलिहारी मैं जाऊँ, कोरस - देख छवि बलिहारी मैं जाऊँ, श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, कोरस - बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, चरणों से निकली गंगा प्यारी, कोरस - चरणों से निकली गंगा प्यारी, जिसने सारी दुनिया तारी, कोरस - जिसने सारी दुनिया तारी, मैं उन चरणों के दर्शन पाऊँ, कोरस - मैं उन चरणों के दर्शन पाऊँ, श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, कोरस - बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, दास है नाथ के नाथ आप हो, कोरस - दास है नाथ के नाथ आप हो, दुःख सुख जीवन प्यार साथ हो, कोरस - दुःख सुख जीवन प्यार साथ हो, हरि चरणों में शीश झुकाऊँ, कोरस - हरि चरणों में शीश झुकाऊँ, श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, कोरस - बाँके बिहारी तेरी...

काली कमली वाला मेरा लिरिक्स - Kali Kamli Wala Mera Lyrics

चित्र
काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स काली कमली वाला मेरा यार है (२) मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, आ... कोरस - काली कमली वाला मेरा यार है  मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, (२) ओ तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है, कोरस - तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है,(२) ओय-ओय ओय काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, आ... कोरस - काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, मनमोहन मैं तेरा दीवाना, गाउं बस अब यही तराना, कोरस - गाउं बस अब यही तराना, (४) ओ मनमोहन मैं तेरा दीवाना, गाउं बस अब यही तराना, कोरस - गाउं बस अब यही तराना, (२) हो श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है, (२) मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, आ.. कोरस - काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, तू मेरा मैं तेरा प्यारे, ये जीवन अब तेरे सहारे, कोरस - ये जीवन अब तेरे सहारे, (४) तू मेरा मैं तेरा प्यारे, ये जीवन अब तेरे सहारे, कोरस - ये जीवन अब तेरे सहारे, (२) ओ तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है,(२) मेर...

जय अम्बे गौरी आरती लिरिक्स - Jai Ambe Gauri Aarti Lyrics

चित्र
श्रीअम्बाजीकी आरती जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामागौरी। तुमको निशिदिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिव री।। जय अम्बे० माँग सिंदूर विराजत टीको मृगमदको। उज्वलसे दोउ नैना, चंद्रवदन नीको ।। जय अम्बे० कनक समान कलेवर रक्ताम्बर राजै। रक्त-पुष्प गल माला, कण्ठनपर साजै ॥ जय अम्बे० केहरि वाहन राजत, खड्ग खपर धारी। सुर-नर-मुनि-जन सेवत, तिनके दुखहारी ।। जय अम्बे० कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती। कोटिक चंद्र दिवाकर सम राजत ज्योती ।। जय अम्बे० शुम्भ निशुम्भ विदारे, महिषासुर-घाती। धूम्रविलोबन नैना निशिदिन मदमाती ।। जय अम्बे० चण्ड मुण्ड संहारे, शोणितबीज हरे। मधु कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे।। जय अम्बे० ब्रह्माणी, रुद्राणी तुम कमलारानी। आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी ॥ जय अम्बे० चौंसठ योगिनि गावत, नृत्य करत भैरूँ। बाजत ताल मृदंगा औ बाजत डमरू ।। जय अम्बे० तुम ही जगकी माता, तुम ही हो भरता। भक्तनकी दुख हरता सुख सम्पति करता ।। जय अम्बे० भुजा चार अति शोभित, वर मुद्रा धारी। मनवाञ्छित फल पावत, सेवत नर-नारी ।। जय अम्बे० कंचन थाल विराजत अगर कपुर बाती। (श्री) मालकेतुमें राजत कोटिरतन ज्योती ।। जय अम्बे० (श्री) अम्बेजीकी आरति ज...

छोटी छोटी गैया लिरिक्स - Choti Choti Gaiya Lyrics

चित्र
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, (२) छोटो सो मेरो मदन गोपाल, (२) कोरस - छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल, अरी छोटो सो मेरो मदन गोपाल, आगे-आगे गैया, पीछे पीछे ग्वाल, कोरस - आगे-आगे गैया, पीछे पीछे ग्वाल, आगे-आगे गैया, पीछे पीछे ग्वाल, कोरस - आगे-आगे गैया, पीछे पीछे ग्वाल, बीच में मेरो मदन गोपाल, कोरस - बीच में मेरो मदन गोपाल, छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, (२) छोटो सो (२) छोटो सो मेरो मदन गोपाल, (२) कोरस - छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, (२) छोटो सो मेरो मदन गोपाल, अरी छोटो सो मेरो मदन गोपाल, कारी कारी गैया, गोरे गोरे ग्वाल, कोरस - कारी कारी गैया, गोरे गोरे ग्वाल, (२) श्याम वरण मेरो मदन गोपाल, कोरस - श्याम वरण मेरो मदन गोपाल, छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, (२) छोटो सो (२) छोटो सो मेरो मदन गोपाल, (२) कोरस - छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, (२) छोटो सो मेरो मदन गोपाल, अरी छोटो सो मेरो मदन गोपाल, घास खावे गैया, दुध पीवे ग्वाल, कोरस - घास खावे गैया, दुध पीवे ग्वाल, (२) माखन खावे मेरो मदन गोपाल, कोरस - माखन खावे मेरो मदन गोपाल, छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, (२)...